परवेज अख्तर/सिवान : एसपी नवीन चंद्र झा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों संग सोमवार को अपने कक्ष में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान एएसपी, मुख्यालय डीएसपी, सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। एसपी ने बताया कि इस बार पिछले महीने की अपेक्षा जिले के सभी थानाध्यक्षों ने कांडों के निष्पादन में तेजी लाई है। साथ ही एस ड्राइव में भी वारंटियों की धरपकड़ पिछले महीने की अपेक्षा बेहतर है। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि अब जिले के सभी थानों में पब्लिक के लिए काम हो रहा है। वहीं एसपी ने गुठनी हत्याकांड मामले में बताया कि परिजनों के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बता दें कि क्राइम मीटिंग के पूर्व सभी थानाध्यक्षों में इस बार फिर कार्रवाई को लेकर डर था कि कहीं कार्यों में लापरवाही को लेकर एसपी द्वारा गाज ना गिराई जाए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कांडों के निष्पादन की रफ्तार देख एसपी ने जताई खुशी
विज्ञापन