परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को एसपी अभिनव कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। इधर सस्पेंड किए जाने की खबर सुनकर जिले के पुलिसकर्मियों में खलबली मच गयी। सूत्रों की मानें तो कर्त्तव्यहीनता के आरोप में थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया गया है। शुक्रवार को ही क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने की बात कही थी। वहीं विभाग में सस्पेंड करने को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।
विज्ञापन