- अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि पद की गरिमा को बनाए रखूंगा तथा सभी दलों को लोकतांत्रिक तरीके से देश हित में ले चलने का प्रयास करुंगा
- जयंती के मौके पर दारोगा बाबू के तैल चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की गई
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
दारोगा प्रसाद राय डिग्री महाविद्यालय सीवान के सभागार में दारोगा प्रसाद राय पूर्व मुख्यमंत्री बिहार की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. जिसमें महाविद्यालय के संस्थापक सचिव एवं निर्विरोध नवनिर्वाचित बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के द्वारा दारोगा बाबू के तैल चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की गई. बिहार विधानसभा अध्यक्ष महोदय द्वारा दारोगा बाबू की जीवनी पर प्रकाश डालने के क्रम में उनके पद चिन्हों पर चलने तथा सामाजिक एकता को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया. उनके द्वारा यह भी कहा गया कि मैं बिहार विधान सभा अध्यक्ष पद की गरिमा को बनाए रखूंगा तथा सभी दलों को लोकतांत्रिक तरीके से देश हित में ले चलने का प्रयास करुंगा. भी पक्ष विपक्ष में भेदभाव को तवज्जों नहीं दूंगा और सब से निवेदन पूर्वक आग्रह होगा कि सभी पक्ष विपक्ष को देशहित की प्राथमिकता को मद्देनजर रखते हुए आगे आएं. उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का अपील भी किया.
दरोगा बाबू की जयंती सभा की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर हारून शैलेंद्र तथा मंच संचालन पूर्व प्राचार्य एवं कवि सुभाष चंद्र यादव ने किया. दारोगा प्रसाद राय डिग्री महाविद्यालय के व्यवस्थापक प्राचार्य श्रीराम सुंदर चौधरी एवं महाविद्यालय परिवार ने आए हुए सभी गणमान्य एवं अतिथियों का स्वागत किया. वक्तागण डॉ वीरेंद्र नारायण यादव एमएलसी, प्रोफेसर लालबाबू यादव, डॉ महमूद हसन अंसारी, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व विधायक मानिक चंद्र राय, विधायक हरिशंकर यादव, डॉ बसंत कुमार प्रो. वीरेंद्र प्रसाद यादव, तंगी इनायत पूरी,डॉ संदीप कुमार यादव, प्रो. उपेंद्रनाथ यादव, श्रीभगवान जी दुबे, रेनू यादव, सीमा चौधरी, विजय यादव, चंद्रमा राम मुखिया, बबन राम मुखिया, जय प्रकाश यादव, महंत चौधरी आदि बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तिगण एवं विद्वतजनों ने सभा को संबोधित किया.