परवेज अख्तर/सिवान : शहर के पकड़ी मोड़ स्थित इंदिरा स्मृति राजेंद्र आश्रम जिला कार्यालय में रविवार को जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय ने की। बैठक के दौरान प्रमुख रूप से लोकसभा चुनाव की रणनीति व विविध मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही हाल ही में पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले व इसके बाद भारत व पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हुए जंग के हालात पर भी कांग्रेस नेताओं ने चर्चा किया। नोटबंदी, जीएसटी, किसानों की कर्जमाफी, फसल बीमा, राफेल, महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी इस कार्यसमिति की बैठक में चर्चा हुई। आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। साथ ही साथ जिले में संगठन को प्रभावी बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों के विचार सुनने के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में देश की जनता का विश्वास बढ़ा है। बैठक के दौरान सभी प्रखंडों के प्रभारियों ने पटना रैली के बाद की गतिविधियों की प्रखंड वार रिपोर्ट जमा की। साथ ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व विधायक डॉ त्रिभुवन सिंह, जिला पार्षद प्रदुमन राय, मुखिया अब्दुल हमीद, छात्र नेता आलोक दुबे एवं विकास गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मौके पर शिवधारी दुबे, विनय चंद्र श्रीवास्तव, रामाकांत सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, मेराज अहमद, जवाहर भाई, रूदल बागी, बजरंगी सिंह, कृष्ण बिहारी दीक्षित, जेपी दुबे, उमेश्वर ठाकुर, राजा राम प्रसाद, हाफिज जुबेर, विजय दुबे, परशुराम सिंह, जावेद अली, अर्जुन सिंह, ध्रुवलाल प्रसाद, कमलेश शाही, अक्षय लाल प्रसाद, डॉ.हुमायूं जफर, मंसूर आलम, बच्चा सिंह, शशिभूषण तिवारी, पंडित अवधेश मिश्र, हाजी नुरुल होदा, सरोज गोस्वामी, मथुरा पंडित, अरुण मांझी, उमेश्वर ठाकुर, शमीम अहमद, आजाद हुसैन, गणेश राम, जन अधिकार पार्टी के अशोक सिंह, हरिशंकर प्रसाद, सुभाष यति, ददन यादव, भरत पटेल, महताब आलम, गुफरान अहमद, प्रेमचंद्र राम समेत कांग्रेस नेता मौजूद थे।
कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा
विज्ञापन