पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BESB) ने डीएलएड (D.El.Ed) की विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार 20 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी. दो पालियों में पटना के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन होगा. बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर के एक बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी.
पहली और दूसरी पाली में इन विषयों की होगी परीक्षा
- S – 1 – शिक्षा के परिप्रेक्ष्य
- S – 2 – बाल विकास व मनोविज्ञान
- S – 3 – विद्यालय की समझ व कक्षा
- S – 4 – शिक्षा का साहित्य
- S – 5 – संप्रेषण के तरीके
- S – 6 – अंग्रेजी का शिक्षणशास्त्र
- S – 7 – गणित का शिक्षणशास्त्र
- S – 8 – विज्ञान / सामाजिक अध्ययन शिक्षणशास्त्र
- S- 9 – भाषा का शिक्षणशास्त्र, हिंदी, संस्कृत, मैथिली, बांग्ला और उर्दू
छह सितंबर से अपलोड होगा एडमिट कार्ड
डीएलएड की विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट (http://secondary.biharboardonline.com) पर छह सितंबर 2021 से अपलोड रहेगा. संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य पूर्व से उपलब्ध कराए गए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download) कर अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ परीक्षार्थी को उपलब्ध कराएंगे. विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के पूर्व में निर्गत एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा.