कल से शुरू होगी रेलवे की बुकिंग, 22 मई से चलेंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने किये ये 10 बड़े एलान

0
special train

पटना : लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने एक नया सर्कुलर जारी किया है. रेलवे की ओर से 10 बड़े एलान किये गए हैं. रेलवे 22 मई से सभी ट्रेनों को चलाने की योजना बना रही है. नए सर्कुलर के मुताबिक 22 मई से मेल, एक्सप्रेस, शताब्दी ट्रेनों का भी संचालन शुरू करने की तैयारी की जा रही है. रेल मंत्रालय की ओर से इस नए सर्कुलर में ट्रेन चलाने से लेकर टिकट के रिजर्वेशन तक की सारी सूचनाएं दी गई हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भारतीय रेलवे द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 12 मई से शुरू की गई विशेष ट्रेनों में आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) की कोई व्यवस्था नहीं होगी, लेकिन इसके अलावा, यह भी निर्णय लिया गया है कि वेटिंग लिस्ट की अधिकतम सीमाओं के साथ 22 मई से नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी. 22 मई से मेल, एक्सप्रेस, शताब्दी ट्रेनों का भी संचालन शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

fare list

भारतीय रेलवे की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि 22 मई से चलने वाली ट्रेनों के लिए भी RAC की कोई सुविधा नहीं होगी. यानी कि RAC टिकट नहीं होंगे. तो इस बात को यात्री समझ लें कि कन्फर्म टिकट के बाद सीधे वेटिंग टिकट काटे जायेंगे. फर्स्ट एसी में अधिकतम 20, एक्ज़ीक्यूटिव श्रेणी में अधिकतम 20, सेकेंड एसी में अधिकतम 50, थर्ड एसी में अधिकतम 100, एसी चेयर कार में अधिकतम 100 और स्लीपर में अधिकतम 200 वेटिंग टिकट काटे जायेंगे. इसके साथ ही और भी कई बड़े फैसले भारतीय रेलवे की ओर से लिए गए हैं.

train list

list

रेलवे ने किये 10 बड़े एलान

  1. 22 मई से नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी
  2. इसके लिए 15 मई से बुकिंग की जाएगी
  3. वेटिंग टिकट भी काटे जायेंगे, प्रतीक्षा सूची से संबंधित अन्य नियम लागू होंगे
  4. कोई भी तत्काल टिकट नहीं काटा जायेगा
  5. प्रीमियम तत्काल कोटा भी उपलब्ध नहीं होगा
  6. दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं के लिए आरक्षण को मौजूदा निर्देशों के अनुसार लागू किया जायेगा
  7. शुल्क वापसी नियम यानी ट्रेन खुलने के 24 घंटे पहले 50% शुल्क वापसी की जा सकती है
  8. ट्रेन खुलने के 24 घंटे के अंदर शून्य शुल्क वापसी को रद्द कर दिया जाएगा
  9. मौजूदा शुल्क वापसी नियमों को रेलवे रद्दीकरण और वापसी नियम, 2015 के अनुरूप लागू किया जाएगा
  10. किस रुट में ये ट्रेनें चलेंगी, इसकी सूचना रेल मंत्रालय जल्द देगा