परवेज अख्तर/सीवान:- शहर में 22 अक्टूबर को पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर आरजेडी ने तैयारी तेज कर दी है। कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी के आवास पर रविवार को बैठक की गई। इस दौरान कार्यक्रम तैयारी समिति का गठन किया गया। निर्णय लिया गया कि सीवान शहर में तेजस्वी यादव की होने वाली सभा का लाइव प्रसारण लाउड स्पीकर के द्वारा पूरे शहर में किया जाएगा। गांधी मैदान व मंच का फूल व पार्टी के झंडा-बैनर से पाट दिया जाएगा। शहर के प्रमुख चौक-चौराहे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री की आगवानी में बड़े-बड़े तोरणद्वार बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व विधायक मानिकचंद्र राय, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद व विक्रम कुंवर ने अपनी बात रखी। मौके पर आरजेडी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी, लीलावती गिरि, प्रो. महमूद हसन अंसारी, बबन यादव, अजय चौहान, शैलेन्द्र यादव, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, अजय जायसवाल गुड्डू, विजय जायसवाल, महफूज आलम, संजय कुशवाहा, ओसिहर यादव, नंदजी राम, शैलेन्द्र यादव, अश्वथामा यादव, सुरेन्द्र पांडेय, ललन यादव, प्रिंस उपाध्याय, राजेश यादव, च्द्रिरमा राम, रमेश यादव व उमेश यादव मौजूद थे।
तेजस्वी यादव के भाषण का पूरे शहर में होगा प्रसारण
विज्ञापन