परवेज़अख्तर/सीवान :- भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम कालाजार से मुक्त अभियान के तहत बीते 15 सितंबर से जिले में सिंथेटिक पायर थाराइड (एसपी) का छिड़काव आरंभ हो चुका है. जिसमें जिला के 550 गांव में 81 दलों द्वारा प्रति मकानों में छिड़काव प्रारंभ किया जा चुका है. जिला मलेरिया पदाधिकारी एमआर रंजन ने जिले के महत्वपूर्ण जनता से अनुरोध किया है कि आप अपने-अपने घरों में सही तरीके से कालाजार रोकथाम हेतु एसपी से छिड़काव कराने हेतु दलों का सहयोग करें.
ताकि इस गोपनीय महामारी से बचा जा सके. बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा 2020 तक कालाजार से अनुमोदन का लक्ष्य रखा गया है.इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी विजय कुमार ,राजेश कुमार व्यक्ति रोग नियंत्रण, सलाहकार मुकेश कुमार उपाध्याय ,बुनियादी स्वास्थ्य इंस्पेक्टर वेटर रोग नियंत्रण पर्यवेक्षक एवं अन्य स्वास्थ करनी कार्य में लगे हैं.