परवेज अख्तर/सिवान:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए हुसैनगंज प्रखंड के हथोड़ा गांव श्रीकांत धाम स्थित श्री राम दरबार के समक्ष मंदिर के पुजारी द्वारा रामायण का पाठ कराया गया। सरकार के द्वारा जारी लॉक डाउन के मद्देनजर मंदिर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर निषेध लगा दी गई थी। लेकिन पुजारी के द्वारा राम दरबार के समक्ष इस संकल्प के साथ रामायण का पाठ किया गया की कोराना वायरस भारत से भागे। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडेय ने बताया कि श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था लेकिन कोरोनावायरस के चलते ऐसा संभव नहीं था। वही उन्होंने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बराबर प्रचार प्रसार किए जा रहे हैं। श्री पांडेय ने बताया कि जहां दवा काम नहीं करता है वहां भगवान की दुआ काम करती है इसलिए केवल पुजारी के द्वारा ही इस संकल्प के साथ रामचरितमानस का का पाठ किया गया कि भगवान लोगों की रक्षा करें और इस बीमारी को फैलने से रोके। केवल मंदिर के पुजारी के द्वारा भगवान के जन्मोत्सव प्रकरण पर विस्तार से चर्चा हुई।
श्रीकांत धाम में कोरोना से मुक्ति के लिए हुआ श्रीरामचरितमानस का पाठ
विज्ञापन