दूल्हा समेत एक दर्जन लोग घायल
बारातियों को पीटते देख दूल्हे ने किया शादी से इंकार
मान-मनव्वल के बाद माना दूल्हा, वधू पक्ष ने ली राहत की सांस
परवेज़ अख्तर/सिवान:- हमरा घर मे हरदिया नईखे, दरदिया देल ए बलमु ,जैसे फरमाइशी गीत को लेकर सराती व बरातियों के बीच जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चले। जिससे शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जमकर चले ईंट पत्थर के भय से दर्जनों से अधिक बराती भाग खड़े हुए। यह उक्त घटना सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा गांव की है। प्राप्त विवरण के मुताबिक मंगलवार को शम्भू साह के बेटी की बारात रघुनाथपुर थाने के पतार गांव से आई थी. सज धज कर बारात पहुँचने के बाद मांगलिक कार्यक्रम हुआ. द्वारपूजा के बाद बारात में महफ़िल सजी. बारात में आर्केस्ट्रा शुरू हुआ.आर्केस्ट्रा शुरू होते ही बाराती तथा गांव वाले फरमाइशी गीत का डिमांड करने लगे. फरमाइशी गीत नही बजने से गांव वाले लोग नाराज हो कर हो हंगामा करने लगे. गांव वाले लोग फरमाइश गीत बजाने पर अड़ गए. जबकी बारात वाले इसका विरोध करने लगे. दोनों तरफ से तू-तू मैं-मैं होने लगी. तू-तू मैं-मैं के बाद बात इतनी बिगड़ी की दोनो तरफ से ईंट पत्थर तथा लाठी डंडे जमकर चलने लगे. दोनो तरफ से जमकर मारपीट शुरू हो गया.बाराती के तरफ से दूल्हा, तथा दूल्हे के भाई सहित लगभग एक दर्जन लोगों को चोटें आई. लोगो ने दो तीन गाडियो का सीसा भी फोड़ दिया.किसी तरह बाराती अपना जान बचा कर भागे.लड़की के पिता ने गांव के ही दस लोगों के खिलाफ स्थानिय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की अनुसंधान प्रारंभ कर दी है।