महाराजगंज में पंचायत सरकार में मुखिया पद के लिए बढ़ी सरगर्मी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
पंचायत चुनाव के समय करीब आते ही संभावित उम्मीदवारों की गांव में सक्रियता बढ़ने लगी है. जीते-हारे लोगों के साथ-साथ कई बार अपनी किस्मत आजमा चुके उम्मीदवार भी चुनावी रण में उतरने के लिए बेचैन दिखाई दे रहे हैं. वहीं कई नए चेहरे भी अपनी उम्मीदवारी को लेकर सामने आए हैं. यही वजह है कि गांव में किसी न किसी बहाने से संभावित उम्मीदवारों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. यद्यपि यह कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है. कई संभावित प्रत्याशी जीत के जुगाड़ में बनाने लगे अपना वोटर बनाने के लिए भी कई प्रत्याशी पूरे तौर पर सक्रिय हैं. महाराजगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत के लिए मुखिया 16, सरपंच 16, पंचायत समिति सदस्य 22 , जिला परिषद 2, वार्ड सदस्य 219 एवं वार्ड पंच 219के लिए चुनाव होना है. सबसे अधिक यदि देखी जाए तो गहमा गहमी मुखिया और जिला जिला परिषद के सदस्य पद के लिए है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दोनों ही पदों के पीछे कहीं न कहीं आर्थिक लाभ छिपा है. यही वजह है कि इन दोनों पदों के लिए लोगों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दिया है. जीते हुए जिप सदस्य और मुखिया फिर से अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगे.निर्वाचित मुखिया और जिप सदस्यों की ओर से तो इस बार ऐन – केन प्रकारेण पुन: कुर्सी पर कब्जा करने की रणनीति शुरू हो गई है. इसके लिए अभी से ही जमीन तैयार की जा रही है  महाराजगंज प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र में ऐसे चेहरों को देखा जा रहा है जो कि जिताऊ के साथ ही टिकाऊ हो. मौका पड़ने पर पाला बदलने की स्थिति में न हो. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशी द्वारा माहौल भांपकर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी चल रही है. इसमें पुराने चेहरों के अलावा नए चेहरों को भी देखा जा रहा है.

बूथ स्तर पर भी तैयार किए जा रहे कार्यकर्ता

निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तैयारी की बात सामने आते ही संभावित प्रत्याशियों के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव को लेकर कुछ ज्यादा ही फिक्रमंद हो गए हैं. संभावित प्रत्याशी बूथ स्तर पर कार्यकर्ता तैयार करने में जुट गए हैं. पैक्स चुनाव की भांति इस चुनाव में विरोधियों का पत्ता साफ करने की तैयारी की जा रही है. चुनाव को लेकर टोले मोहल्ले में संभावित प्रत्याशियों की लगातार बैठकें शुरू हो गई हैं.