परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र की फखरुद्दीनपुर बाजार में किसी बात को लेकर बुधवार की देर शाम दो गुट के सदस्यों ने अलग-अलग गुट बनाकर आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों से कई लोगों को आंशिक रूप तथा एक गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। बाद में दोनों गुट के लोग अलग-अलग टोली बना लिए तथा दोनों टोली में धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती चली गई और भीड़ बढ़ने के पश्चात दोनों गुट के सदस्यों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू हो गया तथा एक-दूसरे गुट के सदस्यों ने एक-दूसरे को लाठी-डंडों से दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। फखरुद्दीनपुर बाजार में हुई पथराव से लोग तितर-बितर हो गए तथा अधिकांश दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे उधर करीब आधे घंटे तक चली पथराव से तरवारा-बड़हरिया मुख्य मार्ग की राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।
राहगीर हो रहे पथराव के भय से दूसरे रूट होकर रास्ता अख्तियार करने पर आतुर दिखे। बाद में देखते ही देखते की संख्या में दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, तरवारा- बड़हरिया मुख्य मार्ग पर कतार होकर लग गई, जिससे अन्य राहगीरों की भी परेशानीयां बढ़ी। कुछ लोग दबी जुबान से चर्चा कर रहे हैं कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में पथराव हुई। कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि यहां आपसी तालमेल, शांति सौहार्द तथा प्रशासनिक विधि-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए दो गुट हमेशा आपस में वर्षाें से लड़ते आ रहे हैं। जैसे ही यह घटना की वीडियो फुटेल सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो स्थानीय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह सजग हो गए और उनके निर्देश के आलोक में पुलिस टीम वहां पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई। पुलिस द्वारा घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त करने की सूचना प्राप्त हो रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक फखरुद्दीन बाजार के दो गुटों में तनाव व्याप्त है लेकिन पुलिस इसे सामान्य बता रही है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस गश्त कर रही है।