परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफ्फसिल थाने क्षेत्र के बांसोपाली कोठी गांव में रविवार को दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर रोड़ेबाजी हुई जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। वहीं इस पत्थरबाजी में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पत्थरबाजी के दौरान गांव के लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे। घायल चंदेश्वर यादव बताया जाता है। इसके बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया। इस मामले में एक पक्ष द्वारा थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों को आरोपित किया गया है। एक पक्ष के चंदेश्वर यादव ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसके पट्टीदार अशोक यादव, शशिभूषण यादव, धर्मेंद्र यादव, विशाल यादव, विनोद यादव से भूमि विवाद पूर्व से चल रहा है। रविवार को जबरन उक्त भूमि पर कब्जा किया जा रहा था। जब इसका विरोध किया तो दहशत फैलाने के उद्देश्य से पथराव शुरू कर दिया गया जिसमें मैं घायल हो गया। मामले में मुफ्फसिल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद हुआ था लेकिन कोई रोड़ेबाजी नहीं हुई थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी
विज्ञापन