जिला सम्मेलन में बनाई जाएगी मांगों को पूरा कराने की रणनीति

0
jila sammelan

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के ललित बस स्टैंड परिसर में जिला सरपंच संघ की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 6 फरवरी को आयोजित जिला सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम कचहरी में संसाधनों की कमी को दूर करने के साथ-साथ 21 सूत्री मांगों को सरकार से पूरा कराने की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला सम्मेलन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला मुख्य अतिथि होंगे। पंच व सरपंच का सम्मानजनक वेतन भत्ता,पेंशन, पूर्व के बकाया मानदेय का भुगतान, सरपंचों के आंतरिक सुरक्षा, चौकिदार, आदेशपाल तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर की बहाली, सरपंचों पर मुकदमे को वापस लेने, थाना प्रभारियों द्वारा सरपंचों के साथ उपेक्षा,एमएलसी के चुनाव में पंच, सरपंचों को मताधिकार का अधिकार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दलगत नहीं कराने की बाते 21 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से शामिल था। मौके पर जिला संयोजक निशांत कुमार ओझा, शहाबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, चुंतू सिंह, अमरनाथ चौधरी, विनोद सिंह, संदीप कानू, रवींद्र सिंह, मनोज कुमार मोदनवाल, विश्वकर्मा शर्मा, दारोगा मिश्रा, कन्हैया प्रसाद, संजय सिंह, मेराज अंसारी, रामाश्रय सिंह, कमलेश कुमार प्रसाद, जितेंद्र सिंह, भरत राम, शंकर सिंह सहित कई सरपंच शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali