परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड के जतौर पंचायत स्थित भलुई गांव में शुक्रवार को प्रखंड उपप्रमुख सह माले नेता रवींद्र पासवान के मकान पर सातवां पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे श्यामदेव चौहान, जनक राम और प्रमोद कुशवाहा की त्रिसदस्यीय समिति ने कार्यकर्ताओं से हर बूथ लेवल पर संगठन को मजबूत बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। सदस्यों को संबोधित करते हुए माले नेता रवींद्र पासवान ने कहा कि सत्ता पर काबिज वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान हो गई है। पार्टी के रामाजी चौधरी ने कहा कि हम पार्टी के लिए समर्पित हैं हमें पार्टी और देश के लिए निरंतर कार्य करते रहना चाहिए। पार्टी के सभी कैडरों को जमीनी स्तर पर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर जाकर दबे कुचले और शोषित पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर उसके समाधान में हर संभव मदद का प्रयास करनी चाहिए। इस दौरान उमेश भगत, संजय गोड़, लक्षण राम, जयराम भगत, उमेश राम, रामबहादुर गोड़, मुद्रिका राम, लालबचन गोड़,जनक राम, हरेंद्र नारायण राम, बिगन राम, ध्रुव भगत,निरंजन गोड़ समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाकपा माले सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर बल
विज्ञापन