परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पत्रकार भवन में बुधवार को खरवार जाति की राज्य स्तरीय बैठक बृजकिशोर सिंह खरवार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खरवार समाज का कार्य जिलाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार खरवार द्वारा सही एवं सराहनीय रहा। इसलिए राघवेंद्र कुमार खरवार को पुन: जिलाध्यक्ष बनाया जाता है। इस दौरान संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही अखिल भारतीय खरवार कल्याण महासभा के कारनामे को दोषी ठहराया गया। बैठक का संचालन लालबाबू खरवार ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि बक्सर के राजू खरवार, राजेश खरवार,गोपालगंज के शैलेश सिंह खरवार, बैजनाथ प्रसाद खरवार समेत सिवान जिले रामाजी खरवार, दिलीप कुमार, बीडीसी कृष्णा प्रसाद खरवार, दीनानाथ खरवार, अमरजीत प्रसाद खरवार, कामेश्वर प्रसाद खरवार, कौशल कुमार प्रसाद, सरपंच जवाहर लाल खरवार, शिक्षक अलगू प्रसाद, अखिलेश खरवार, शिवबहाल खरवार, रामसुदीश खरवार, चनरमण खरवार समेत संख्या में खरवार जाति के लोग उपस्थित थे।
खरवार जाति संघ की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल
विज्ञापन