प्रशासनिक अधिकारियों कि देखरेख में छठ प्रतीमा का हुआ निर्माण
आधा दर्जन थाना कि पुलिस मौके पर पहुंची
अधिकारियों व स्थानीय लोगों के बीच हुई नोक झोक
परवेज़ अख्तर/फुलवरिया(गोपालगंज):- जिले के फुलवरिया स्थानीय थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पोखर के भिंड जमीन पर छठ निर्माण कार्य रोकने को लेकर दो पक्षों में हुई तनाव प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय बुद्धिजीवियों के समझाने बुझाने पर गुरुवार को खत्म हो गया. बता दे कि बिरछा बथुआ गांव के लोग छठ प्रतिमा का निर्माण बुधवार को करा रहे थे उसी दौरान दूसरे पक्ष के कुछ व्यक्तियों ने आकर निर्माण कार्य बाधित कर दिया कार्य रोकते ही दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गई तनाव के सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी हेमंत कुमार झा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सशस्त्र बल के जवानों के साथ उक्त स्थल पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझा शांत कराया लेकिन गुरुवार की सुबह स्थिति उस समय विस्फोटक हो गई जब बिरछा बथुआ गांव के सैकड़ों लोगों के साथ साथ दर्जनों गांव के लोग उक्त पहुंचकर निर्माण कार्य शुरु करने पर अड़ गए साथ ही लोग भागीपट्टी समउर मीरगंज मुख शपथ को जमकर हंगामा प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद वहां हथुआ अनुमंडल के आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंचकर स्थिति नियंत्रण करने के लिए लग गई. इस बीच पुलिस और स्थानीय लोगों से हल्की नोक झोंके भी हुआ. इस बीच पहुंचे एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी एसडीओ अनिल कुमार रमण अंचल अधिकारी हेमंत कुमार झा डीसीएलआर अंजय कुमार राय तथा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने लोगों के बीच एक बैठकर गतिरोध शांत कराया हालांकि संबंधित पक्ष काफी समझाने बुझाने के बाद प्रतिमा निर्माण कुछ अलग हटकर कराने पर सहमत हुए. जहां प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों ने छठ प्रतिमा का निर्माण कार्य जारी रखा. समाचार लिखे जाने तक उक्त स्थल पर मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु , कटेया थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी हथुआ थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह उचकागांव थानाध्यक्ष किरण शंकर श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तथा मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अलावे कटेया बीडीओ राकेश चौबे फुलवरिया बीडीओ कृष्णा राम सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर सहित काफी संख्या में सशस्त्र बल के जवान विधि व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे ।