परवेज अख्तर/सिवान :- सरकार के निर्देश के बाद तीन मई तक पूरे देश में लॉक डाउन बढ़ जाने के बाद प्रशासन पूरी तरीके से सख्त हो गई है। जीरादेई मोड़ पर प्रतिनयुक्त मजिस्ट्रेट श्री राजेश पांडेय ने बताया कि बहुत आवश्यक और मेडिकल के कार्यों को छोड़कर सभी प्रकार के अवा-जाही पर पूर्णतः प्रतिबंध है। श्री पांडेय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी को इस लॉकडाउन का पालन करना चाहिए ।अगर बिना कारण कोई भी ब्यक्ति बाजार या घूमते हुए पकड़ा जाता है तो प्रशासन उसके साथ सख्ती से पेश आएगी। हम सभी भारतीयों को इस बैश्विक महामारी से बचकर एक नया स्वस्थ भारत का निर्माण करना है। उन्होंने सभी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से भी अपील की कि इस महामारी में सभी अपने-अपने कार्यों का निर्वाहन ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ करें। श्री पांडेय के साथ पुलिश पदाधिकारी प्रदीप सिंह,पर्यवेक्षक पदाधिकारी उमेश सिंह के साथ पुलिश कर्मी भी ड्यूटी पर उपस्तिथ रहे।
जीरादेई में बिना काम से निकले को तो होगी सख्त कार्यवाही
विज्ञापन