नियोजित शिक्षकों का चौथे दिन भी हड़ताल जारी

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सभी नियोजित शिक्षकों का हड़ताल चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। वही क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में ताले लटके पाए गए। सहुली स्थित बीआरसी केंद्र परिसर में शिक्षकों का दल बैठककर हड़ताल से संबंधित दिन भर परिचर्चा किया गया है। वही जिले से आये मंगल साह तथा वशी अहमद गनी ने शिक्षकों ने कहा कि हमारा न्याय हो। राज्य सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नही करती है तब तक विद्यालय में पठन-पाठन न कर ताला बंदी जारी रहेगी। वही शिक्षकों से अपील करते हुए कहा गया कि सभी कासहयोग जरूरी है और हड़ताल सफल देखने को मिल रहा है। धरना सभा की अध्यक्षता शिक्षक नेता संजय यादव, जयराम यादव ने की। वही सभा मे उपस्थित सभी शिक्षक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। जिसमे समान काम का समान वेतन व सरकार सभी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे। वही मांगों को सरकार जब तक पूरा नही करती है तो तब तक यह अनिश्चित हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया गया है। वक्ताओं में सुशील पंडित, श्यामदेव यादव, परवेज अशरफ, कन्हैया कुमार सिंह, विनोद सिंह, उमेश यादव व अन्य ने अपने विचार रखें। मौके पर धर्मेंद्र यादव, गरजु राम, प्रह्लाद राम, हीरालाल राम, उमेश चौधरी, प्रभुनाथ महतो, अशोक यादव, सुजीत कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali