परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सभी प्रखंडों के किसान सलाहाकारों ने किसान भवन एवं कृषि कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करते हुए गांधीगिरि कर अपना आक्रोश विभाग एवं सरकार के प्रति जताया। पूरे जिले में एकजुट होकर हड़ताल को सफल बनाने के लिए उत्साहवर्धन करते हुए जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कहा कि सरकार हमें सरकारी नीतियों का हवाला देकर धमकाने का कार्य न करें हम तो कुर्बानी देने ही आए हैं। विभाग अपनी विफलताओं से घबरा गया है। जिला प्रवक्ता नवीन पांडेय ने कहा कि उनका हड़ताल जारी रहेगा, जब तक कोई फैसला हमारे हित में नहीं होता आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस दौरान किसान सलाहकारों ने सदर समेत बड़हरिया में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदलाल राम को अध्यक्ष नंद लाल प्रसाद के नेतृत्व में, गुठनी में जिला उपाध्यक्ष मुस्तक़ीम अंसारी के नेतृत्व में बीएओ राम सेवक सिंह को गुलाब का फूल तथा मांग पत्र दे गांधीगिरी कर अपना आक्रोश जताया। वहीं मैरवा में मैरवा में अजय सिंह ने बीएओ जनार्दन प्रसाद यादव को,जीरादेई में हरेंद्र पाठक, रघुनाथपुर में रामबाबू कुंवर, दरौंदा में अर्जुन महतो, गोरेयाकोठी में विजय कुमार सिंह, सदर में धरना के साथ सलाहकारों ने अपना विरोध दर्ज कराया। दारौंदा कृषि कार्यालय के गेट पर किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार तिवारी के नेतृत्व मे धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांग को बताते हुए कहा कि जनसेवक या ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर बहाल करें, नियुक्ति होने तक वीएलडब्लू का वेतनमान दें, भविष्य निधि संघ का गठन करने आदि मांगें की गई। किसान सलाहकारों ने कहा कि जब तक सरकार इन तीन मांग को पूरा नहीं करेगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने को संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार तिवारी, सचिव अजीत कुमार, विद्या कुमार प्रसाद, सुदर्शन महतो, मुनीलाल प्रसाद, संजय कुमार ठाकुर, बलवंत राम,अनिल कुमार राम, निक्की कुमारी आदि ने धरना को संबोधित किया तथा अपनी मांग के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन पर किसान सलाहकार के अध्यक्ष रामबाबू कुमार के नेतृत्व में धरना दिया गया तथा बीएओ प्रभुनाथ मांझी को तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर किसान सलाहकार के जिला प्रवक्ता नवीन पांडेय, प्रदीप राम, अमित राम, ओमप्रकाश चौरसिया, धीरज कुमार, रमाकांत पांडेय, अमरेंद्र पांडेय, उपेंद्र साह सहित अन्य किसान सलाहकार मौजूद थे। बड़हरिया ई किसान भवन परिसर में संघ के प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद के नेतृत्व में धरना दिया तथा मांगों का ज्ञापन बीएओ नंदलाल राम को सौंपा तथा मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने का आह्वान किया। इस मौके पर किसान सलाहकार संजय चौधरी, दिलीप कुमार, राजीव कुमार केसरी, संजीव कुमार श्रीवास्तव, राकेश गिरि सहित सभी किसान सलाहकार मौजूद थे। पचरुखी ई किसान भवन में किसान सलाहकारों ने धरना दिया तथा मांगों का ज्ञापन बीएओ को सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, शिवचंद सिंह, सत्येंद्र यादव, अवधेश साह आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]