परवेज अख्तर/सिवान :- पूरे देश में मनरेगा मजदूरों को दो सौ दिन काम और 500 रुपया मजदूरी देने, साथ ही बेमौसम बारिश से किसानों की हुई फसल क्षति मुआवजा आदि की मांग को ले अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा व अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त आह्वान पर विभिन्न पंचायतों में सोमवार को भूख हड़ताल सह धरना का आयोजन किया गया।
दरौली प्रखंड अमरपुर पंचायत में खेत मज़दूर के जिला सचिव शिवनाथ राम, बबन राजभर, डुमरहर पंचायत में जगजीतन शर्मा, योगेंद्र भगत, भान राम, गोविंद,फूलकुमारी देवी, बासमती देवी, गुमावर पंचायत में सुभाष सहनी,कुमांती, कशीला पंचायत में शिवकुमार पांडेय, कृष्णपाली में शर्मा यादव, लालबाबू पासवान आदि उपवास पर बैठे रहे।वहीं आंदर के सहसरांव गांव में मुखिया शारदा देवी एवं सरपंच पानमति देवी व जयजोर पंचायत के जयजोर गांव में माले नेता मुन्ना कुमार साह व मुखिया गोरख साह की अध्यक्षता में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे रहे।
इस मौके पर दीनानाथ राम, लोहा पासवान, सियाराम सिंह, हरेंद्र पासवान, गौरी शंकर राम, मुन्ना पड़ित, रामेश्वर राम पप्पू पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। रघुनाथपुर के कड़सर पंचायत भवन माले सचिव सत्येंद्र राम की अध्यक्षता में भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया गया था। हसनपुरा प्रखंड के अरंडा व कबिलपुरा में माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के दरवाजे पर खेमस और किसान महा सभा के तरफ से उमेश प्रसाद के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया।