परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के मैरवा थाना में मंगलवार की देर शाम एक शराब के धंधेबाज को छुड़ाने के लिए कुछ शरारती तत्वो ने थाने में पथराव कर दिया। इस पथराव में थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई। घायलों का इलाज मैरवा रेफरल अस्पताल में चल रहा था। मामले में बताया जाता है कि उत्पाद विभाग द्वारा मैरवा थाना क्षेत्र के नौका टोला निवासी बिट्टू चौहान को मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया और उसे मैरवा थाना लाया गया। इसके बाद कुछ शरारती तत्वों ने मैरवा थाना पहुंच कर नारेबाजी शुरू कर दी। थाना परिसर में हंगामा सुनकर पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। शरारती तत्वों ने थाना का घेराव कर लिया वह पकड़े गए। व्यक्ति को छोड़ने की मांग कर रहे थे जबकि थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक मैरवा थाना में नहीं है। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थाने पर पथराव कर दिया भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसमें नौका टोला के गुड्डू चौहान को गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है। जबकि थानाध्यक्ष संजय कुमार व कई पुलिसकर्मियों चोटिल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को स्टेशन चौक तक खदेड़ा दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मैरवा थाना पर पथराव, लाठीचार्ज कई घायल
विज्ञापन