परवेज अख्तर/सिवान :- नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल जारी रखते हुए जिले के विभिन्न प्रखंडों में अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वायरस को ले लोगों को जागरूक किया तथा उनके बीच नैपकिन, साबुन व मास्क का वितरण कर कई सुझाव दिए। पचरुखी प्रखंड में जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों को साबुन से हाथ धुला कोरोना से बचाव को ले जागरूक किया। इस मौके पर राकेश कुमार सिंह अमरनाथ ठाकुर, राजेश सिंह, इफ्तेखार अहमद, फजले रब,मालती यादव, वीणा सिन्हा, ममता कुमारी, पुष्पा कुमारी,जयकुमार प्रसाद, सुनील कुमार, अब्दुल्लाह अंसारी आदि शामिल थे।
बसंतपुर प्रखंड के रामपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय संकुल में हड़ताली शिक्षकों ने जागरूकता अभियान चलाया तथा लोगों के बीच साबुन, नैपकिन व मास्क का वितरण किया। इस मौके पर संकुल समन्वयक विनोद तिवारी, राजकुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, रमाशंकर महतो आदि
उपस्थित थे। भगवानपुर प्रखंड में हड़ताली शिक्षकों ने अध्यक्ष मनिंद्र सिंह के नेतृत्व में मीरजुमला पंचायत के विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर आंनद प्रभाकर, श्वेता वात्स्यायन, आंनद प्रकाश पांडेय,उत्तम चंद प्रसाद आदि उपस्थित थे। मैरवा के नौतन मोड़ पर महबूब आलम के नेतृत्व में शिक्षकों ने कोरोना से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर कई शिक्षक उपस्थित थे। बड़हरिया प्रखंड के
लालगढ़ हरिहरपुर, भोपतपुर, चारी बाजार, सिकंदरपुर पंचायत के हरएक वार्ड में जाकर शिक्षकों ने जागरूकता अभियान चलाया तथा आगे भी चलाने का संकल्प लिया। मौके पर हरेंद्र पंडित, बिपिन मिश्रा, मनीषा कुमारी, अब्दुल मन्नान, इरफान अहमद, संतोष पंडित, अशोक कुमार, अमानुल्लाह, अब्दुल कादरी, एहशान अहमद, रामनरेश राम, अनिल मांझी आदि उपस्थित थे। जीरादेई के ठेपहां पंचायत अंतर्गत दलित बस्ती व तितरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कन्या, तितरा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया।
हड़ताली शिक्षकों का कोरोना वायरस को ले जागरूकता अभियान जारी
विज्ञापन