छपरा: मशरख प्रखंड क्षेत्र में महा पर्व छठ पूजा को लेकर दुकानें सजी रही, वही सड़कों के किनारे नारियल, सेब, केला, ईख, ढाब नींबू, बद्धी, आलता, पानी फल, संतरा, हल्दी, मूली, पंचमेवा, धूप आदि की दुकानें सजी रही। दुकानदारों के मुताबिक बाजार का भाव अन्य दिनों की तरह सामान्य है। पूजा को लेकर बाजार भाव मे तेजी का रूख नहीं अपनाया है।पर्व को लेकर क्षेत्र के बाजार गुलजार रहे। बाजार में आम दिनों की तुलना में काफी चहल पहल रही। लोग छठ व्रत की सामग्री आदि की खरीददारी करने के लिए बाजार पर टूट पड़े।
इस दौरान मुख्य सड़क भी वाहनों और लोगों की भीड़ से काफी व्यस्त और जाम रहा। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार मे पूजन सामग्री एवं फलों की खरीद को लेकर काफी गहमागहमी सोमवार को देखा गया। भाीड इतनी की सडक पर पैदल चलना भी सहज नहीं हो पा रहा था। स्टेशन रोड पर अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा संख्या में फल विक्रेताओं ने सडक किनारे अपनी दुकाने लगा रखी है। इसके अलावा पूजन साम्रगी की दुकानें भी काफी संख्या में लगी। लोग पर्व को लेकर खरीददारी में व्यस्त रहे।