परवेज अख्तर/सिवान :- बसंतपुर के 18 संदिग्धों की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव होने की सूचना ने क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ा दी. पॉजिटिव हुए लोगों में बसंतपुर के 15, सिपाह का एक, कुमकुमपुर का एक व सरेयांश्रीकांत का एक संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्यालय के पीएचसी में 20 जुलाई को लिए गए 82 सैम्पलों में से 18 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. क्षेत्र के लोग कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों की पहचान के लिए इधर-उधर फोन घुमाते दिखे. जानकारी होने के बाद लोग अपने दिनचर्या में लग गए.
लोगों में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर मिलते ही थोड़ी देर उसका नाम जानने की बड़ी ही उत्सुकता रहती है. उसके बाद लोग कोरोना को नजरअंदाज करते दिखते है. पहले तो कोरोना का डर लोगों में समाया था, लेकिन अब अधिकतर लोग बिना मास्क व सामाजिक दूरी बनाए ही देखे जा रहे है. जो की क्षेत्र में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के खतरे को बढ़ावा देता नजर आ रहा है. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुमार रविरंजन ने बताया की पॉजिटिव हुए 18 मरीजों में कुछ स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, दुकानदारों के अलावे अन्य लोग शामिल है।