सिवान में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में एक परीक्षार्थी निष्कासित

0

परवेज अख्तर/सिवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अंतर्गत मैट्रिक की परीक्षा बुधवार से जिले के सभी 44 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा सारी तैयारियां पूरी तरह चुस्त दुरुस्त दिखीं। बोर्ड के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड 19 गाइडलाइन का अनुपालन कराया गया। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों को मास्क लगाने का निर्देश दिया गया। सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया था तथा परीक्षार्थियों की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं डिजिटल फोटोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों को भी मोबाइल ले जाने की मनाही रही। मैट्रिक परीक्षा की प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू हाेकर दोपहर 12:15 बजे तक चली। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 4:30 बजे तक ली गई। परीक्षार्थियों को परिचय पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न हुई। दोनों पाली की परीक्षा में जहां 69 हजार 412 परीक्षार्थियों काे परीक्षा में शामिल होना था। वहीं 68 हजार 335 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 1077 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल केंद्र से प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali