परवेज अख्तर/सिवान :- सीवान जंक्शन पर आज एक वृद्ध के आत्महत्या के प्रयास के बाद सिवान रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी के बीच अचानक छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और गुस्साए छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया जिससे रेलवे जंक्शन पर घंटों अफरातफरी मची रही घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीवान यार्ड में ट्रेन संख्या 55010 डा. (भटनी -छपरा पैसेंजर) के चलती ट्रेन के सामने समय करीब 07.45 बजे एक बुजुर्ग आत्महत्या करने के नियत से आकर बैठ गया, लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु बुजुर्ग ट्रैन की चपेट में आ गए तथा घायल हो गया। इसके विरोध में कुछ स्थानीय लोग तथा कुछ विद्यार्थियों द्वारा जो ट्रैन से यात्रा कर रहे थे, करीब 50-65 की संख्या में सीवान स्टेशन पर आकर जमकर उत्पात मचाया गया तथा उक्त ट्रेन जो सीवान स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 01 पर आ गई थी, के इंजन पर पत्थर चलाया गया जिससे इंजन का साईड ग्लास टूट गया तथा बुकिंग विंडो पर भी पत्थर चलाने से ग्लास टूट गया । उपद्रवी उत्पात मचाते हुए जल्दी से जल्दी रेलवे स्टेशन से बाहर भाग गए। उपद्रवियों की संख्या अधिक होने के कारण डयूटीरत आरपीएफ, जीआरपी द्वारा मौके पर गिरफ्तारी करना संभव नहीं हो पाया। उक्त घटना में कोई जान -हानी अथवा घायल नही हुआ है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक इमरान अंसारी ने बताया कि प्राथिमिकी के आधार पर मामले का पंजीकरण कराया जाएगा। मौके पर प्रभारी निरीक्षक सिवान साथ आरपीएफ जीआरपी उपस्थित है। स्थिति वर्तमान में सामान्य है।
वृद्ध के जख्मी होने के बाद छात्रों ने मचाया जंक्शन पर उत्पाद
विज्ञापन