इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में छात्रों ने निकाला पैदल मार्च

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने जेपी चौक से पैदल मार्च निकाल पटना के लिए रवाना हुए। पैदल मार्च का नेतृत्व में युवा छात्र नेता एस. आनंद ने किया। आनंद ने बताया कि दर्जनों छात्रों ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा समिति के द्वारा जारी रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी एवं बिहार के बदहाल शिक्षा व्यवस्था के सुधार हेतु अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर पदयात्रा निकाल अपना विरोध प्रकट किया। पदयात्रा की शुरुआत जेपी चौक स्थित जयप्रकाश नारायण के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया, जिसे समाजसेवी आचार्य वीरेंद्र पांडेय ने रवाना किया। इस संबंध में नेतृत्वकर्ता एस. आनंद ने बताया कि बिहार की इस लचर शिक्षा व्यवस्था को अतिशीघ्र सुधारने की मांग को वे वर्तमान में इंटरमीडिएट बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुई लापरवाही के खिलाफ यह पदयात्रा निकाली जा रही है जिसके द्वारा हम अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आज जेपी चौक से पटना विधानसभा तक जाएंगे। पदयात्रा में एस आनंदके साथ अंकित पांडेय, रवि पांडेय, विक्की गुप्ता, अंकित गुप्ता,प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, सचिन कुमार, प्रिंस कुमार,गुलामोद्दीन सहित दर्जनों छात्र शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali