परवेज अख्तर/सिवान: अग्निपथ की बहाली के विरोध में दरौंदा में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। छात्रों ने एनएच 531 पर महाराजगंज रेलवे ढ़ाला के समीप सड़क पर टायर जलाकर सड़क जाम किया। छात्रों का कहना था कि सरकार का यह निर्णय छात्रहित के खिलाफ है। हम सरकार की मनमानी को नहीं मानेंगे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, एसआई अमित कुमार सिंह छात्रों से मिलने पहुंचे।
स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्रों को शांत कराया गया। करीब एक घण्टे तक सड़क जाम रहा। इधर सीवान में रेलवे ट्रैक पर छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे परिचालन टीम ने अप लिच्छवी एक्सप्रेस 14005 को दरौंदा स्टेशन पर सुबह 10 बजे से ही रोक दिया था। ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ही खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को खाने पीने की चीजों की बहुत परेशानी हुई। खासकर पानी की बहुत किल्लत दिखी। यात्री स्टेशन पर बार-बार आकर वर्तमान स्थिति पूछते रहे।