परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के कोड़ारी कला पंचायत में बीडीसी पद के उपचुनाव को लेकर मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। उपचुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पंचायत में पंचायत समिति संख्या 19 में 10 मार्च को उप पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। वार्ड संख्या 8 से लेकर 14 तक के मतदाता इस बार अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें महिला मतदाता 1694 एवं पुरुष मतदाता 2039 हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या आठ में 528, वार्ड संख्या 9 में 586, वार्ड संख्या 10 में 504, वार्ड संख्या 11 में 422, वार्ड संख्या 11 में 503, वार्ड 12 में 422, वार्ड संख्या 13 में 642 एवं 14 वार्ड संख्या 648 मतदाता हैं। कुल मतदाता 3733 हैं। उन्होंने कहा कि मुड़ा, रामाछपरा, भूसी, डहकनी, कमसड़ा आदि गांवों में बूथ पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन 13 फरवरी से 20 फरवरी तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 21 फरवरी तथा नाम वापसी 23 फरवरी को होगा, जबकि मतदान 10 मार्च को तथा मतगणना 12 मार्च को होगा। उन्होंने कहा कि बूथों की भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। बूथों पर रैंप, पेयजल, शौचालय, बिजली आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उपचुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई है, हालांकि पंचायत उप निर्वाचन की अधिसूचना एवं प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन मंगलवार को होगा।
उप पंचायत चुनाव को ले आज होगी अधिसूचना जारी
विज्ञापन