छपरा : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जितेश कुमार के न्यायालय में मढ़ौरा थाना कांड संख्या 596/19 के मंडल कारा छपरा मे बंद प्राथमिकी अभियुक्त ग्राम-अवारी थाना मंडोरा निवासी सुबोध कुमार सिंह सिंह को दो दिनों के रिमांड पर लेने का आवेदन अनुसंधानकर्ता सह पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा दिया गया था जिसे कोर्ट ने स्वीकृत कर दिया। विदित हो कि 20 अगस्त 2019 को मढ़ौरा बाजार के एलआईसी कार्यालय के शिव पार्वती वस्त्रालय के पास स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार अपराधियों ने बोलेरो गाड़ी पर सवार एसआईटी की टीम जो छापामारी हेतु जा रही थी उस पर हमला कर दिया था जिसके कारण एसआईटी के दरोगा मिथिलेश कुमार तिवारी सिपाही फारूक अहमद की मृत्यु हो गई और पुलिस की सर्विस पिस्टल और ए के-47 लेकर अपराधी फरार हो गए और एक सिपाही रजनीश कुमार जख्मी हो गया था जिस को घायल अवस्था में पीएमसीएच पटना इलाज के लिए भेजा गया इस घटना में कुल आठ व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी एवं जांच के क्रम मे दर्जनों लोगों को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया था।
छपरा : एसआईटी दरोगा सिपाही हत्या मामले के आरोपी सुबोध सिंह को पुलिस ने लिया रिमांड पर
विज्ञापन