परवेज अख्तर/सिवान :- दरौंदा थाने में पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही शस्त्र रजिस्टर, क्राइम व विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। वहीं वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी में तेजी लाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने तकरीबन 2 घंटों तक थाने में बैठकर बारी-बारी से लंबित कांडों को देखते हुए निष्पादन करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर कड़ी नजर रखने व शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कार्य में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अपराध रोकथाम को लेकर दिवा रात्रि गश्ती नियमित करने,वाहन चेकिंग,बैंक व सार्वजनिक बैंकिंग संस्थानों की चेकिंग अनिवार्य रूप से किये जाने का आदेश दिया। फरार अपराधियों, वारंटियों,दागी व संदिग्ध की गिरफ्तारी पर जोर देते असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। इस दौरान मौके पर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, एएसआई दिनेश शर्मा,एएसआई ललन कुमार सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।