पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, 10 लाख नगद समेत फ्लैट्स के कई कागजात मिले

0

पटना: पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी चल रही है। निगरानी ब्यूरो पटना में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि पटना के गुलजारबाग डिवीजन के कार्यपालक अभियंता कौन्तेय कुमार के आवास पर रेड जारी है। अब तक 10 लाख नकद के अलावा कई फ्लैट के कागजात मिले हैं। निगरानी ब्यूरो ने करीब दो करोड़ रुपए आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर पटना में छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि बोरिंग रोड के कृष्णा अपार्टमेंट में भी एक फ्लैट का पता चला है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इलाके में स्थित पीडब्लूडी विभाग के इंजीनियर के घर यह छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की टीम यह कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी पटना में जिस इंजीनियर के घर छापेमारी चल रही है, वह मोतिहारी में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में हैं और इनके खिलाफ निगरानी विभाग की टीम ने एक करोड़ 76 लाख से अधिक आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है.