परवेज अख्तर/सिवान : सरयू नदी के शिवालय घाट पर शनिवार को नहाने के दौरान डूबे युवक को स्थानीय गोताखोरों की मदद से दूसरे दिन प्रशासन खोजती रही, लेकिन डूबे युवक का कहीं पता नहीं चल पाया। समाचार प्रेषण तक डूबे युवक का खोजबीन जारी था। अंचलाधिकारी आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि दूसरे दिन स्थानीय स्टीमर एवं गोताखोरों की मदद से दिनभर युवक की खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया अब एसडीआरएफ की टीम के मदद से डूबे युवक की खोजबीन कराई जाएगी। उनका कहना था कि एसडीआरएफ की टीम बुलाने के लिए जिला के वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को उपेंद्र राम(30) अपने मामा को खाने पहुंचाने गया था। उसके मामा नदी में बन रहे पुल के निर्माण कार्य मजदूरी करते हैं। खाना देने के बाद उपेंद्र शिवालय घाट के पास नहाने लगा। नदी में पानी कम होने से नहाते-नहाते शिवालय घाट से करीब एक किलोमीटर दूर गहरा पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय ग्रामीण एवं प्रशासन द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। रविवार को भी सीओ आनंद कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मुखिया लाल बहादुर, सरपंच राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र सहित अन्य स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन किया गया। बताते चलें कि डूबा युवक रघुनाथपुर थाना के लक्ष्मण डुमरी गांव निवासी मोहन राम का उपेंद्र राम है। उपेंद्र अपने मामा दरौली थाना क्षेत्र केे मेलहनी गांव निवासी धनंजय राम के यहां रहता था।
सरयू में डूब लापता उपेंद्र का दूसरे दिन भी खोजबीन जारी
विज्ञापन