- पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्विटर पर किया ट्वीट कोरोना नहीं बल्कि सिस्टम के भेंट चढ़े शहाबुद्दीन
- बदहवास स्थिति में है शहाबुद्दीन की अहलिया हेना शहाब
परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
भारत की राजधानी दिल्ली स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाजरत सिवान के पूर्व सांसद डॉ.मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े खबरों में अभी तक कोई भी स्थिति साफ साफ उभर कर सामने नहीं आ रही है। जिसको लेकर अभी भी संशय बरकरार है। स्वजन सीधे तौर पर कह रहे हैं “दुआ की है जरूरत”! लेकिन अभी तक किसी भी सटीक मसले पर अधिकारिक पुष्टि नहीं होने से सिवान लोकसभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में ऊहापोह की स्थिति कायम है।
उधर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके कहा है कि “सिवान के शहाबुद्दीन जी को भी आखिर कोरोना ने लील लिया। लेकिन वह कोरोना से अधिक सिस्टम और सियासत के शिकार हुए। मतलब के अनुसार इस्तेमाल किया, फिर अंतहीन जलालत झेलने अकेला छोड़ दिया।”
सिवान के शहाबुद्दीन जी को भी आखिर कोरोना ने लील लिया। लेकिन वह कोरोना से अधिक सिस्टम और सियासत के शिकार हुए। मतलब के अनुसार इस्तेमाल किया, फिर अंतहीन जलालत झेलने अकेला छोड़ दिया।
मेरी संवेदना शहाबुद्दीन जी के परिजनों एवं चाहने वालों के साथ है। खुदा रहम करें, सबको सब्र दें!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 1, 2021
जहां एक ओर शनिवार की अल-सबह करीब 3:00 बजे से सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों ने लोगों को सकते में डाल दिया है तो दूसरी तरफ पूर्व सांसद पप्पू यादव का यह ट्विटर पर ट्वीट करना लोगों के सामने आफत बन कर सामने आ रही है। बहर हाल चाहे जो हो अभी तक सिवान ऑनलाइन न्यूज़ के द्वारा पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से संबंधित किसी भी प्रकार का सटीक खबर पूरे साक्ष्य के साथ इकट्ठा नहीं कर पाया है।