​सराय ओपी के मुंशी समेत एएसआई पर गिरी गाज, निलंबित ​

1
nilambit

इसके पूर्व भी आडियो वायरल मामले में गोरेयाकोठी एसआई पर हो चुकी है कार्रवाई

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाइक छोड़ने के नाम पर मुंशी ने चालक से लिया था पांच सौ रुपये

अनुशासनहीनता के आरोप में गुठनी एएसआई भी निलंबित

परवेज़ अख्तर/सिवान :- सराय ओपी में पदस्थापित मुंशी मनोज यादव द्वारा बाइक चालक से रिश्वत लेने के वीडियो वायरल होने के बाद एसपी नवीनचंद्र झा ने जांच कराकर मुंशी को निलंबित कर दिया है। इसके पूर्व भी एसपी ने ऐसे वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कई कार्रवाई कर चुके हैं।
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व बाइक छोड़ने के एवज में रिश्वत के रूप में थाने में पदस्थापित मुंशी ने बाइक चालक से पांच सौ रुपये लिए थे। बाइक चालक के सहयोगियों द्वारा लुकछुप कर उसका वीडियो बना लिया गया था। उक्त वीडियो को बाइक चालक एवं उनके सहयोगियों द्वारा सोशल मीडिया पर जोर तोड़ से वायरल किया गया। इसी क्रम में उक्त वीडियो पुलिस कप्तान नवीनचंद्र झा को हाथ लगी। जिस पर पुलिस कप्तान नवीनचंद्र झा ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आदेश सर्किल इंस्पेक्टर मो. युसूफ को दिया । सर्किल इंस्पेक्टर अपने जांच में उक्त वायरल वीडियो को सत्य पाते हुए अपनी रिपोर्ट पुलिस कप्तान को सौंपा। सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर मुंशी मनोज यादव को पुलिस कप्तान ने निलंबित कर दिया। इसके पूर्व में कुछ ही दिन पहले गोरेयाकोठी थाना में तैनात एसआई को केश से नाम हटाने के मामले में ऑडियो रिकार्डिंग वायरल हुआ था, जिसमें वे रिश्वत की बात कर रहे थे इस मामले में भी पुलिस कप्तान ने कार्रवाई करते हुए दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई किशोर पंडित को निलंबित कर दिया था। वहीं गुठनी थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक विजय सिंह को पुलिस कप्तान ने अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया। इस मामले में भी पुलिस कप्तान ने जांच कराने के बाद कार्रवाई की। उधर पुलिस कप्तान द्वारा लगातार इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मची हुई है।​

1 COMMENT

Comments are closed.