परवेज अख्तर/सिवान:- महाराजगंज-मशरख रेलखंड के निर्माण में जितना समय लगा उतना ही समय अब इसके उद्घाटन में लग रहा है। क्षेत्र की जनता टकटकी लगाए बैठी है कि उद्धाटन की घोषणा कब होगी और वे अपने क्षेत्र की स्टेशनों से ट्रेन की यात्रा करेंगे। बता दें कि उद्धाटन की तिथि पिछले महीने 28 जुलाई को मुकर्रर की गई थी लेकिन इसके लिए रेलवे के अधिकारियों को मौखिक आदेश भी आ गया था,लेकिन तिथि टल गई। फिर 4 अगस्त को उद्घाटन होने की बात आई, लेकिन फिर इसे टाल दिया गया। इसको लेकर प्रतिदिन क्षेत्र के लोग उद्घाटन की तिथि का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि महाराजगंज से मशरख की दूरी 36 किलोमीटर है। इसमें छह स्टेशन भी बनकर तैयार हैं। इधर स्थानीय सांसद जनार्दन ¨सह सिग्रीवाल की सोच है कि इस नई रेल खंड का उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल या रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से कराया जाए, ताकि उद्घाटन के दिन महाराजगंज को बहुत सारी सौगात मिल जाए। जिसमें महाराजगंज के खाली पड़ जमीन में रैक प्वाइंट, रेलवे विद्यालय, स्टेशन का सौंदर्यीकरण, दारौंदा स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव जैसी अन्य कई निर्णय शामिल हैं। इस संबंध में स्थानीय सांसद रेल मंत्री पीयूष गोयल से दो बार मिल चुके हैं। सांसद का कहना है कि रेल मंत्री की हरी झंडी मिलते ही उद्घाटन की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
महाराजगंज-मशरख रेलखंड के उद्घाटन पर संशय
विज्ञापन