गया के पूर्व IG, DM और SSP के खिलाफ SVU ने जांच शुरू की…..बड़ी कार्रवाई की तैयारी….

0

पटना: शराब मामले में ढीली कार्रवाई समेत अन्य मामलों में हटाए गए मगध प्रक्षेत्र के IG अमित लोढ़ा, गया के SSP आदित्य कुमार और गया के तत्कालीन DM अभिषेक कुमार के खिलाफ SVU ने अपनी जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के आदेश के बाद SVU ने इन आला अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की है। जांच के लिए SVU की दो टीमों का गठन किया गया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों टीमों ने गया का दौरा कर लिया है और जांच के क्रम में SVU को गया के तत्कालीन IG और SSP के खिलाफ कई साक्ष्य भी मिले हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मिली जानकारी के मुताबिक गया के तत्कालीन DM अभिषेक कुमार ने गया में जिलाधिकारी रहते हुए भारी अनियमितता की है। आर्म्स लाइसेंस के आवंटन से लेकर अन्य विभागीय मामलों में अभिषेक कुमार ने अपने पद का जमकर दुरुपयोग किया है। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर SVU जल्द ही इनके खिलाफ FIR दर्ज कर सकती है। कानूनी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री की हरी झंडी का इंतजार है।

मामले के CM के संज्ञान में आने के बाद इस पर एक्शन के लिए गृह विभाग को आदेश जारी कर दिया गया था। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गृह विभाग ने गया के तत्कालीन IG अमित लोढ़ा और तत्कलीन SSP आदित्य कुमार को मुख्यालय में अटैच कर लिया जबकि पूर्व DM अभिषेक कुमार को बुडको के एमडी के पद से हटाते हुए बिहार राज्य योजना पर्षद में बतौर परामर्शी नियुक्त कर दिया है। पूरे मामले पर विशेष निगरानी इकाई के ADG नैय्यर हसनैन खां और DGP संजीव कुमार सिंघल ने जांच का हवाला देते हुए फिलहाल आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से इनकार किया है।