परवेज अख्तर/सिवान:
सुबह सुबह साफ सफाई की जरूरत होती है,वैसे दरौली के स्वच्छाग्रहीयो ने स्वच्छ भारत मिशन के जरिये दरौली पंचमन्दिर घाट की साफ सफाई किये।घाट पर रोजना नहाने के लिए श्रद्धालुओं तथा ग्रामवासी रोजाना पहुचते है पर गंदगी का आभार घाट पर लगा रहता है ।रोजना लॉस जलाने वाले आते है और जहाँ मर्जी लास जला लेते है। घाट पे किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नही रहती है। आये दिन गंदगी फैली रहती है। लोगो को नहाने के लिए खुद सफाई कर के नहाना पड़ता है।
प्रशासन की देख रेख नही रहती है जब कि इस घाट पे कार्तिक पूर्णिमा जैसे मेले लगते है और मकर सक्रान्ति का स्नान भी हुआ करता है फिर भी व्यवस्था का लाचार घाट पड़ा रहता है। इसी बीच प्रखंड विकाश पदाधिकारी के निर्देश पे प्रखंड समन्वयक ने सभी स्वच्छाग्राहियों म साथ किया गया।जिसमे घाट पर मरे पड़े पशुओ तथा गंदगी को भी सफाई किये।मौके पे प्रखंड समन्वयक आनंद पांडेय M.I ओमप्रकाश प्रसाद ,सुनील कुमार,विनोद,प्रमोद,अंगद,वीरेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।