✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर डिडौली कोतवाली क्षेत्र में जिवाई पुलिस चौकी के समीप सड़क दुर्घटना में महाराजगंज थाना क्षेत्र के छोटका टेघड़ा निवासी सैयद हुसैन की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। उसकी मौत के बाद गांव में शोक व्याप्त है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज क्षेत्र के छोटका टेघड़ा निवासी नूर आलम ट्रक चालक था। वहीं गांव का सैयद हुसैन क्लीनर का काम करता है। तीन जनवरी की रात दोनों गाजियाबाद से ट्रेलर पर जेसीबी लेकर गांव अम्हेडा के पास एक फार्म में आए हुए थे। ट्रेलर को हाइवे किनारे खड़ा कर जेसीबी उतरवा रहे थे। इसी बीच मुरादाबाद की ओर से आ रही गोंडा डिपो की बस ने उन्हें धक्का मार दिया। इसमें सैयद हुसैन की मौत हो गई, जबकि नूर आलम गंभीर रुप से घायल हो गया।
मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में मचा कोहराम :
सैयद हुसैन की मौत की खबर जैसे ही घरवालों को मिली। स्वजनों में कोहराम मच गया। सैयद हुसैन छह भाई व चार बहनों में तीसरा था। वह अविवाहित था। उसकी मौत के बाद मां-पिता, भाई समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। उसकी मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार सैयद बहुत ही मिलनसार था। जब भी गांव आता सबसे मिलता था।