- चार विकेट रहते टेहटी ने जीत लिया मैंच
- युवराज सुधीर सिंह ने खिलाड़ियों के बीच बांटे 53 हजार रूपये
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मढ़ौरा प्रखंड के टेहटी स्थित यदुवंशी राय स्टेडियम में खेले जा रहे अश्वनी प्रीमियर लीग टी-20 के पांचवे संस्करण का विजेता टेहटी की टीम बनी I फाइनल मैंच का उदघाटन स्थानीय विधायक जितेन्द्र कुमार राय, वाईपीएल के संयोजक सुधीर सिंह युवराज, एपीएल के संयोजक अश्वनी प्रसाद यादव, जिला युवा राजद अध्यक्ष मसकुर खां ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया । इस दौरान विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि टेहटी में लगातार पांचवे वर्ष आयोजित एपीएल ग्रामीण प्रतिभा को आगे लाने में बड़ी भुमिका को तय कर रहा है । युवराज सुधीर सिंह युवराज ने कहा कि मशरक के वाइपीएल की तरह ही टेहटी का एपीएल दर्शको का बड़ा प्लेटफार्म बन रहा है ।
मैच के दौरान युवराज सुधीर सिंह ने खिलाड़ियों के बीच 53 हजार रुपये का नगद पुरस्कार वितरित कर खिलाड़ी और दर्शकों की वाहवाही लूटी । आटा और टेहटी के बीच खेले गये फाइनल मैच में आटा ने टास जीतकर पहले खेलते हुए 16 ओवर में मात्र ,130 रन ही बना सकी । जबाब में टेहटी की टीम चार विकेट के नुकसान पर जरुरी रन बनाकर मैंच जीत लिया । मैन आफ द मैंच टेहटी टीम के विकाश कुमार मैंन आफ द सिरिज टेहटी टीम के पप्पू कुमार को दिया गया । विजेता और उपविजेता टीम को एपीएल संचालक अश्वनी प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया विनय सिंह, पुर्व प्रत्याशी राकेश राय, युवा नेता धनंजय कुमार ने संयुक्त रुप से कप प्रदान किया । मैंच में एम्पायर उदय और विजेन्द्र रहे जबकि कमेंट्ररी वहाब आलम, और नौसाद आलम ने स्कोरिंग चित्रमणी, मोहन ने की I इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर दिलीप सिंह, अवधेश राय, सुमंत कुमार उर्फ गुड्डु, डा. जितेन्द्र प्रसाद, धीरज कुमार, बीडीसी सत्यनरायण साह सहीत अन्य उपस्थित थे ।