परवेज अख्तर/सिवान : लॉक डाउन के दूसरे मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों में प्रशासन का कड़ा रुख देखे को मिला। इस दौरान प्रशासन प्रखंडों के विभिन्न बाजारों में घूम-घूमकर दुकानें बंद कराई तथा कई पर जुर्माना वसूली की। साथ ही कई
जगहों पर उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती का भी प्रयोग किया। वहीं
प्रशासन द्वारा लोगों को अनावश्यक सड़क पर नहीं घूमने तथा घरों में रहने
का सख्त दिशा निर्देश दिए जा रहे मुख्य सड़कों पर प्रशासनिक पदाधिकारी
पुलिस के साथ गश्त करते रहे। मैरवा में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह
विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच करते रहे तथा अनावश्यक घूमने
वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते देखे गए। गुठनी में सीओ राकेश कुमार,
बीडीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार अपनी वाहन से लाउड स्पीकर
द्वारा लॉक डाउन को लेकर लोगों में प्रचार प्रसार करते रहे और कानून का
पालन करने का निर्देश देते देखे गए। सिसवन तथा चैनपुर में पुलिस का कड़े
तेवर देखने को मिला। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस
कड़ी कार्रवाई करती है। चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने लोगों के आने
जाने की वजह पूछी तो कुछ महिलाएं ओपी प्रभारी के साथ बहस करने लगी जब ओपी प्रभारी ने सख्ती बरती तब महिलाएं इमरजेंसी का बहाना बनाने लगी। उसके बाद चैनपुर ओपी प्रभारी ने बाइक, टेंपो का कागजात जांच कर चालान काटना शुरू
कर दिया इसके बाद लोगों मे दहशत मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे। बसंतपुर में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, बीडीओ मो. आशिफ, सीओ मालती कुमारी ने क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया तथा अपने घरों में रहने की
हिदायत दी। इस दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
लॉक डाउन को ले प्रशासन ने दिखाई पहले नर्मी फिर सख्ती
विज्ञापन