✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान-भटनी रेलखंड स्थित मैरवा स्टेशन यार्ड के अंतिम छोर पर सोमवार को गाड़ी संख्या 05027 के सामने मोबाइल से बात करते हुए एक नाबालिग किशोरी ने छलांग लगा दी। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को आरपीएफ की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मैरवा ट्रेन पासिंग ड्यूटी में मौजूद सिपाही उपेंद्र कुमार सिंह तथा शिव अवतार प्रसाद द्वारा सूचना दी गई कि गाड़ी संख्या 05027 रीब 11:10 बजे मैरवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रवेश कर रही थी.
तभी प्लेटफार्म के अंतिम किनारे पूर्वी छोर पर एक नाबालिग जो दरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जाती है। मोबाइल पर बात करते हुए अचानक इंजन के सामने कूद गई। उपरोक्त स्टाफ द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से स्वजनों को सूचित करते हुए घायल किशोरी को रेफरल अस्पताल मैरवा में भर्ती कराया गया। जहां स्वजनों की मौजूदगी में उसका उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। किशोरी के पास यात्रा से संबंधित कोई टिकट या कुछ अन्य प्रमाण नहीं मिले।