जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के गंडक नहर पुल के समीप की घटना
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के गंडक नहर पुल के शुक्रवार के रात्रि एसएच 73 पर खड़ी ट्रक में अनियंत्रित कार ने पीछे से जोड़दार टक्कर मार दिया. जिससे माधोपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया शैलेंद्र सिंह के 32 वर्षीय पुत्र कार चालक सह दावा व्यवसाई अखिल आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल अखिल आनंद को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से चिकित्सको ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. जिसके बाद घायल का इलाज पटना के एम्स में चल रहा है. बतादें कि माधोपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया शैलेन्द्र सिंह के पुत्र अखिल आनंद अपनी कार से सवार होकर दावा की सप्लाई करने के बाद अपने पैतृक घर माधोपुर से सीवान स्थित अपने नये घर पर जा रहे थे.
तभी तरवारा गंडक नहर पुल के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. वहीं ट्रक चालक अंधेरे में मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक लेकर भागने में सफल हो गया. बतादे की तरवारा गंडक नहर पुल के पास एस एच 73 पर अवैध रूप से ट्रक चालकों के द्वारा ट्रक की पार्किंग की जाती है, जो अंधेरा में किसी को दिखाई नहीं देता है. जिससे सड़क दुर्घटना होती रहती है. यही नहीं लोगों ने यह भी बताया कि गंडक नहर पुल के पास छोटे छोटे ढाबा है, जहां पर ट्रक के चालको के लिए खाना के साथ-साथ शराब भी आसानी से मिल जाता है. जिससे ट्रक के चालक यहां पर अवैध रूप से गाड़ी पार्क कर देर रात तक रुके रहते हैं. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें घायल को ईलाज के लिए भेजा गया है. दुर्घटना ग्रस्त कार को जप्त किया गया है. शराब की बिक्री की सूचना नही है. अगर ऐसी बात है तो इसके लिए छापेमारी की जाएगी और शराब बरामद होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.