तरवारा के उड़ियान टोला में आदिवासी विरांगना महारानी दुर्गावती का मनाया गया 458वां बलिदान दिवस

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा पंचायत के उड़ियान टोला में शनिवार को महारानी दुर्गावती सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में गोंड़वाना के वीरांगना महारानी दुर्गावती का 458वां बलिदान दिवस रामप्रीत गोंड की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग बिहार के अध्यक्ष शम्भू कुमार सुमन, कोकराक्षर असम के सांसद नवा कुमार सरनिया, प्रो. प्रमोद कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोंड, राष्ट्रीय महासचिव रामरतन गोंड एवं उपाध्यक्ष रामबड़ाई गोंड ने संयुक्त रूप से वीरांगना महारानी दुर्गावती के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके पहले विधिवत रूप से गोगो पूजा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के आदिवासी कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर उमेश गोंड, अरविंद गोंड, अजित गोंड, डा. कन्हैया गोंड, उमाशंकर गोंड, विकास् गोंड, अवधबिहारी गोंड, बालकुअंर गोंड आदि उपस्थित थे।