परवेज अख्तर /सिवान: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास दिला देने वाला स्टूडेंट क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित एक रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार के गंडक नहर के तट पर अवस्थित गंडक ग्राउंड में आयोजित की गई। इस दौरान पूरा खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा पड़ा हुआ था। भारी संख्या में पहुंचे दर्शक खेल का खूब आनंद लिए। इस दौरान दर्शकों के बीच इस सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास होने लगा।
बतादें की उद्घाटन मैच जियाय बनाम सूरवाला के बीच खेला गया। जिसमे टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जियाय की टीम 8 विकेट खोकर 163 रनों का लक्ष्य दिया.बाद में सूरवाला की टीम 116 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार जियाय की टीम 47 रनों से विजय हासिल कर ली। मैच का उद्घाटन समाजसेवी सह राजद नेता श्री लालबहादुर कुमार सिंह ने किया। बतौर अतिथि के तौर पर मुकेश कुमार खरवार, रोजी इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर मो.मुमताज आलम, समाजसेवी मोहम्मद जाकिर अहमद, मनंजय सिंह, मो.इमाम अंसारी, सौरभ शर्मा, राजू सिंह, मो.शिबू पठान, विकास कुमार, रुपक कुमार, शिक्षक मोहम्मद इरफान आलम, सनौवर मस्तान बाबा आदि मौजूद रहे।