परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना परिसर में शनिवार को डीसीएलआर महाराजगंज राजेश कुमार सिंह, सीओ गोरेयाकोठी अरुण कुमार सरोज, राजस्व पदाधिकारी महराजगंज संजीव कुमार, राजस्व पदाधिकारी बड़हरिया राकेश आनंद, राजस्व कर्मचारी पचरुखी राजेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक कंचन कुमारी ने संयुक्त रूप से जनता दरबार लगा कर थाना क्षेत्र के भूमि विवाद संबंधित कई मामले की सुनवाई की। इस दौरान जनता दरबार में एक दर्जन से अधिक आवेदन आए। इसमें सुनवाई करते हुए छह मामले का निष्पादित किया।
डीसीएलआर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते भूमि विवाद को सुलझाने के लिए सरकार के आदेश के आलोक में जनता दरबार लगाया जा रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि फरियादी भूमि संबंधित आवेदन लेकर जनता दरबार में पहुंच मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर भूमि विवाद का मामला बढ़ गया है इसको लेकर हमेशा मारपीट की घटना हो रही है। अगर जमीनी विवाद को थाना तथा अंचल स्तर पर सुलझा लिया जाएगा तो बहुत कम मारपीट होगी और लोगों को सहूलियत मिलेगी तथा कोर्ट में मुकदमा से निजात मिलेगा।