परवेज अख्तर/सिवान: जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह तरवारा निवासी अब्दुल करीम रिजवी ने पटना विश्वसरैया भवन में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात कर तरवारा को प्रखंड बनाने की मांग की है। उन्होंने मंत्री से कहा है कि तरवारा को प्रखंड बनाने को लेकर पिछले कई वर्षों से यहां की जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड बनाओ संघर्ष कमेटी के बैनर तले अभियान चला कर मांग करती आ रही है।
तरवारा के आसपास के गांव के लोगों का कहना है कि किसी भी काम को लेकर पचरुखी या बड़हरिया जाना पड़ता है जो कि दोनों प्रखंड मुख्यालय से काफी दूरी पर है। तरवारा में उच्च विद्यालय, कालेज, डाकघर, थाना, खेल का मैदान, स्वास्थ्य सुविधा है। साथ ही जिला मुख्यालय से पटना, मुजफ्फरपुर, टाटा, कोलकाता आदि जगहों पर जाने वाला मार्ग भी है। तरवारा बाजार प्रखंड बनने का पूरी शर्त पूरा करता है, इसके बावजूद भी तरवारा को प्रखंड का दर्जा नहीं मिला है। तरवारा को प्रखंड का दर्जा मिलने से विकास को नई गति मिलेगी एवं आम जनों को सहूलियत होगी।