तरवारा: मुख्यमंत्री समाधान यात्रा को लेकर जिला प्रशासन में मची खलबली

1

सुस्त पड़े पंचायत में विकास के पहिया को मिली गति

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के हजपुरवा पंचायत में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के आने को लेकर प्रशासनिक महकमें में बेचैनियां बढ़ गई हैं। बताते चलें कि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा को लेकर जिले के महाराजगंज प्रखंड के हजपुरवा पंचायत में आठ जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का औचक कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद जिले के सभी अधिकारियों में खलबली मची हुई है तथा हजपुरवा पंचायत में विकास की बाढ़ सी आ गई है। पंचायत को विकसित दिखाने के लिए प्रखंड मुख्यालय के सभी पदाधिकारी,कर्मचारी समेत जिला के वरीय अधिकारी भी लगातार कैंप किए हुए हैं तथा मुख्यमंत्री के आने को लेकर हो रहे विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में बातचीत के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि जहां इससे पहले ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं था आज वहीं सभी अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने को लेकर विकास की गंगा बहा रहे हैं तथा हर घर खुद ही घूम-घूम कर समस्याओं को सुन रहे हैं तथा सभी समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान करने में भी लगे हुए हैं, हालांकि ग्रामीण नल जल योजना तहत मिल रहे शुद्ध जल से प्रसन्न हैं। जेई रंजन कुमार ने बताया कि हर घर नल का जल योजना के माध्यम पंचायत के हरेक वार्ड में लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही हैं जो कि बिहार सरकार की सबसे अहम योजना में से एक है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते हैं ग्रामीण :

हजपुरवा पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि आज जहां हमलोगों की पंचायत में मुख्यमंत्री के आने को लेकर प्रखंड स्तर से लेकर जिला के आला अधिकारियों का हुजूम लगा हुआ है और विकास कार्यों को लेकर जो तेजी देखी जा रही है वहीं आज से पहले जब हम ग्रामीण किसी कार्य को लेकर किसी कार्यालय में जाते थे तो हमलोगों के किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं होता था और कार्यालयों का चक्कर लगाकर थक जाते थे लेकिन आज सब कुछ उल्टा है। सभी अधिकारी व कर्मचारी आज हम सभी के घर-घर घूमकर समस्याओंं को सुन रहे हैं और तुरंत ही समाधान करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

1 COMMENT

  1. इसमें जिलाधिकारी से सम्बंधित कुछ कड़वे शब्द थे उनको अपने डिलेट क्यो कर दिया है क्या पत्रकार नही जिलाधिकारी से डरने लगे हैं महोदय ?

Comments are closed.