- 22 हजार का बिजली कंपनी ने लगाया है जुर्माना
- 85 हजार बकाया पर कटा था बिजली कनेक्शन
परवेज अख्तर/सिवान: बिजली कम्पनी ने जीबीनगर थाने के मिश्रवलिया गांव में छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी है। कम्पनी ने 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में महाराजगंज अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता मो. शकीम अहमद ने एफआईआर के लिए जीबीनगर थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि कम्पनी मुख्यालय के आदेश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने मिश्रवलिया के मोहनलाल साह के बेटे दिपेन्द्र कुमार गुप्ता को चोरी से बिजली जलाते पकड़ा। वह एलटी लाइन के डीबी बॉक्स से अपने आटा चक्की में बिजली चोरी कर रहा था। उसका कनेक्शन औद्योगिक संवर्ग में है।
उसके वाणिज्यिक परिसर का कुल भार पन्द्रह किलो वाट पाया गया। उसपर बिजली कम्पनी ने 22 हजार 32 रुपए राजस्व क्षति का आरोप लगाया है। उसके आटा चक्की का बिजली कनेक्शन 85 हजार पांच सौ 11 रुपए बकाया पर 31 अक्टूबर को काटा दिया गया था। बावजूद वह वगैर रुपये जमा किए व बिना आरसी रसीद कटाए चोरी से बिजली जला रहा था। बिजली कम्पनी अब उससे कुल एक लाख सात हजार पांच सौ 43 रुपये वसूल करेगी। इसमें कम्पाउंडिंग राशि शामिल नहीं है। छापेमारी में जेई नीरज कुमार, निरंजन कुमार, मुकुंद कुमार, त्रिलोकी कुमार चौधरी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।